आधार की डिटेल से तुरंत ऑनलाइन पैन अलॉटमेंट की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी

नई दिल्ली. आधार की डिटेल से तुरंत ऑनलाइन पैन जारी करने की सुविधा इसी महीने शुरू हो जाएगी। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई। लेकिन, कहा कि सिस्टम तैयार हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट में इस योजना का ऐलान किया था।


आवेदन ई-पैन डाउलोड कर सकेंगे
पांडे ने बताया कि आवेदकों को आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी के जरिए आधार की डिटेल वेरिफाई होने पर तुरंत पैन अलॉट हो जाएगा। आवेदक ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पैन का आवेदन पत्र भरने और आयकर विभाग में जमा करने की दिक्कतें खत्म होंगी। आयकर विभाग को भी आवेदक के घर डाक से पैन कार्ड भेजने की प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।


30.75 करोड़ लोग पैन-आधार लिंक कर चुके
सरकार ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। 30.75 करोड़ लोग पैन नंबर को आधार से लिंक कर चुके हैं। 27 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक 17.58 करोड़ लोगों के पैन नंबर आधार से लिंक होने बाकी हैं।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image