बंडा को शिकस्त देकर बरेठी ने जीता फाइनल मुकाबला

भगवां। ग्राम पंचायत के मजरा हरिनगर में दो दिवसीय बजरंग कबड्डी क्लब हरिनगर द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का किया गया। जिसमें हरिनगर-ए, हरिनगर-बी, सुकरयाल पुरापट्टी, बंदेलनखेरा, शाहगढ़, गंज, बक्सवाहा, बंडा, बसारी, बरेठी, बीना, पुतरीखेरा और हलावनी की टीमों ने भाग लिया।


प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले हरिनगर और बण्डा तथा शाहगढ़ और बरेठी के बीच खेले गए। जिनमें से बंडा और बरेठी की टीम फाइनल मुकाबले में पहुंची। फाइनल मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बड़ामलहरा शशिकांत अग्रिहोत्री शामिल हुए। वहीं अध्यक्षता भरत यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम नारायण तिवारी सचिव, अभिषेक जैन सचिव उपस्थित रहे। बेहद रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में बरेठी की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि शशिकांत अग्रिहोत्री ने 11 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार और शील्ड प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम को उन्होंने 5100 रुपये नगद तथा शील्ड दी। इसके अलावा तृतीय स्थान पर रही हलावनी की टीम को भी 2100 रुपये का पुरुस्कार दिया गया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह बुंदेला, रमेश लोधी, आदित्य पटैरिया, बालमुकुंद राजपूत, जय हिंद यादव, देवीदीन कुशवाहा मातगुवां, सुख साहब सिंह खैरी, गुड्डू राजा गोरखपुरा, धनीराम राजपूत, सुंदर राजपूत, पप्पू यादव, लाखन यादव, महेंद्र लोधी, राजभान यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image