नौगांव में श्री रामनवमी सेवा समिति द्वारा धौर्रा मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रमाशंकर मिश्र मनीषी, श्यामसुंदर अरजरिया, कौशल किशोर साहू, अशोक तिवारी, सुशील पटैरिया, अंजुल सक्सेना, धीरेंद्र शिवहरे, मनोज साहू, कल्ली राय, राहुल साहू, सुरेश बादल, अमित तिवारी, लोकेंद्र मिश्रा, राजीव तिवारी, सावन दीक्षित, विशाल विश्वकर्मा, चक्रेश सुल्लेरे, प्रीतुल सक्सेना, राजेश मिश्रा, धीरु गुप्ता सहित नगर के विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख, गणमान्य नागरिक व समाजसेवी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को कार्यक्रम का आगाज ध्वज यात्रा के साथ किया जाएगा। 26 मार्च से महिला शक्ति दोपहिया वाहनों से प्रतिदिन रैली निकालकर लोगों को शोभायात्रा के लिए आमंत्रित करेगी। 2 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
नौगांव में 14 से निकलेगी ध्वज यात्रा