भितरवार। नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़ा बाग मार्ग पर स्थित आर्या इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री व दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। यह जानकारी स्कूल संचालक संदीप उपाध्याय ने दी। शुक्रवार को शाम 5 बजे आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव विशिष्ट अतिथि के रूप में धूमेश्वर धाम के महंत अनिरूद्धवन महाराज, एसडीएम केके सिंह गौर, बीआरसीसी अनवर खान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही विभिन्न नाटक मंचन के माध्यम से बच्चे संदेश देने का काम करेगें।
आर्या स्कूल में वार्षिकोत्सव कल