भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम केरुआ के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठे दो युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अंसार खान (24) पुत्र उदल खान निवासी ग्राम अमारा तहसील कोलारस जिला शिवपुरी गुरुवार को अपने दोस्त धर्मवीर यादव (24) पुत्र जनदेव यादव के साथ शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से डबरा आ रहे थे। शाम 5 बजे ग्राम केरुआ के पास पहुंचते ही पीछे की ओर से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरने से अंसार खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि धर्मवीर के मामूली चोटे आई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने जब युवकों को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर रूप से घायल हुए अंसार खान को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।