बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने कट्टा तानकर लूटे डेढ़ लाख रुपये

भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम मछरिया के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने निजी बैंक के फील्ड कर्मचारियों को रोक लिया और कट्टा तानकर बैग छीनकर भाग गए। बैग में 1 लाख 62 हजार 510 रुपये तथा आवश्यक दस्तावेज रखे थे। लूट के बाद थाने पहुंचे फरियादियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


फरियादी अनिल जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी गल्ला मंडी भितरवार में एक्सिस बैंक में फील्ड कर्मचारी के रूप में पदस्थ हूं और स्व-सहायता समूहों को बैंक द्वारा दिए गए लोन की किश्त लेकर आता हूं। गुरुवार को मैं बांसोड़ी गांव पहुंचा और दो समूहों से 13 हजार 650 रुपये कलेक्ट किए। इसके बाद सांखनी बस स्टैंड पर पहुंचा और दो समूहों से 24 हजार 390 रुपये लेकर सांखनी गांव तथा आसपास के गांव के गांव में पहुंचा और वहां समूहों से किश्त का धन लिया। तभी दो लोग बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने कट्टा तान दिया। उसके पास से बैग ले गए। बैग में नकदी रुपये, टैबलेट, आई-कार्ड, हाजिरी रजिस्टर सहित अन्य कागज थे। मेरी जेब से पर्स भी निकाल लिया। उसमें दो हजार रुपये रखे थे। दोनों बदमाशों ने सफेद साफी से मुंह बांधा हुआ था। एक बदमाश लाल रंग की शर्ट और दूसरा क्रीम कलर की शर्ट पहने था। दोनों बाइक से आए थे। बाद में पीड़ित ने रिपोर्टिग मैनेजर को सूचना दी और थाने पहुंचकर दोनों अज्ञात बदमाशाों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image