डबरा। अवैध कंनेक्शन और बकायेदार कंनेक्शनों को काटने की कार्रवाई के लगातार चलते हुए बुधवार को चीनोर वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के इलाकों के गुर्जर बनवारी ग्राम में 14 उपभोक्ताओं पर 18 लाख 28 हजार 789 रुपए बक़ाया व रावत बनवारी गांव में 38 उपभोक्ताओं पर 22 हजार 30 हजार 541 रुपये बक़ाया होंने पर 11 केवीए की लाइन निकाल दी गई है। वहीं डबरा संभाग के अंतर्गत टेकनपुर वितरण केन्द्र के टीसीपी मकोड़ा व अन्य गांवों से मौक़े पर बकाया राशि 1 लाख 5 हजार रुपये वसूल की गई व एक ट्रांसफॉर्मर पर 17 उपभोक्ताओं पर 2 लाख रुपये से अधिक बकाया होने पर ट्रांसफार्मर से तार निकाल कर कनेक्शन काट देने के बाद भी डायरेक्ट विधुत चोरी करने पर विधुत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत पंचनामा तैयार करने की चेतावनी दी गई।
पैसे जमा नहीं किए तो काटे 20 कनेक्शन
कार्रवाई के जिन करीब 20 बकायेदारों ने पैसे जमा नहीं किए तो उनके कंनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि महाप्रबंधक आरकेएस राठौर के निर्देश पर अब गांवो में मौके पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करते हुए बिल नियम अनुसार संशोधन कर बिल की राशि वसूली जाएगी। इसके अलावा उस क्षेत्रके अन्य कंनेक्शनों पर दस हजार से अधिक राशि बकाया होने पर कंनेक्शन विच्छेदित कर चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान ग्वालियर वृत के विधि प्रभारी दिलीप मेघानी के साथ आरके श्रीवास्तव, पदेन तहसीलदार एके दीक्षित, सुधीर चाकणकर, प्रवीण त्रिपाठी व चीनोर वितरण केन्द्र के सहा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार धुर्वे व अन्य कर्मचारी राघवेंद्र शर्मा, रफीक खान, साबू खान, भानु प्रसाद, कल्लू गौड़, पिकल कुशवाह शामिल थे।