भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के निर्देशन में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के हित में राज्यपाल के नाम राजनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि शुक्रवार को किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद सिह ने किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजनगर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि हाल ही में जिले के कई ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने हेतु अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया जो किसानों के साथ अन्याय है। अतिवृष्टि में फसलों में हुए नुकसान की राहत राशि सरकार ने नहीं दी है, जो जल्दी ही दी जाए। किसान सम्मान निधि किसानों खाते में नहीं पहुंच रही है। किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार के अधीन सड़कों पर जगह-जगह भारी भरकम गड्ढे हैं। सड़कें शीघ्र बनाई जाएं और उनकी मरम्मत करवाई जाए। बेरोजगारी भत्ता भी राज्य सरकार के द्वारा नहीं दिया गया। अतः सरकार अपने वचन पत्र को निभाए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनारायण अवस्थी, मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल, पुष्पेंद्र अवस्थी, महिपाल सिंह, ज्योति अग्रवाल, श्याम बाबू त्रिवेदी, पुष्पेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image