भगवान कृष्ण ने राधा संग खेली फूलों की होली

भितरवार। विकासखंड के ग्राम सुखना खिरिया के हनुमान मंदिर पर पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत द्वारा आयोजित कराए गए श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान ायज्ञ एवं के समापन के उपरांत मंगलवार को रासलीला का आयोजन कराया गया। जिसमें श्रीधाम रास मंडली कलाकारों द्वारा सजाई गई मनमोहक झांकी सजाई गई। महारास में भगवान कृष्ण और गोपियों के बीच खेली फूलों की होली और वृंदावन की लट्ठमार होली को देखकर पंडाल में मौजूद दर्शन भाव विभोर हो गए।


मंगलवार को आयोजित किए विशाल भंडारे के बाद रासलीला का आयोजन किया गया। श्रीधाम रास मंडली के कलाकरों ने जैसे ही होली के गीते के रूप में होली रे रसिया के गीत से महारास का शुभारंभ किया वैसे ही राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने दर्शकों के साथ फूलों की होली खेलना शुरू कर दी। दर्शकों और गोपियों ने राधा-कृष्ण को फूलों से लाद दिया। रासलीला को देखने के लिए क्षेत्र के लोग रात 12 बजे तक पंडाल में जमे रहे और जमकर रासलीला का लुत्फ उठाया। इस दौरान राधा-कृष्ण द्वारा पहले मनमोहक नृत्य कर एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली। इसके पश्चात बरसाने की गोपिकाएं भगवान श्रीकृष्ण के साथ लट्ठमार होली खेलने के लिए आई। गोपियों ने श्रीकृष्ण के ऊपर लाठियां बरसाकर होली का जश्न मनाया। भगवान कृष्ण को लट्ठमार होली खेलता देख पंडाल में उपस्थित ग्रामीण महिलाएं भी लाठियां लेकर आ गई और उन्होंने पुरुष दर्शकों के ऊपर बरसाने की होली का रंग चढ़ाते हुए लाठियां बरसाना शुरू कर दिया और एक दूसरे से प्रेम पूर्वक नाचते गाते होली का जश्न मनाया।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image