डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र के ग्राम बिलौआ में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता चंद्रमुखी (29) ने बताया कि उसकी शादी 2 मई 2009 को बंटी जाटव से हुई थी। जबसे शादी हुई है तभी दहेज की मांग को लेकर पति मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। बीती 26 फरवरी को भी मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की और धमकी दी कि दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो वह जान से मारने देगा। बुधवार को थाने पहुंचकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिलौआ गांव में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी से की मारपीट