डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र के बिलौआ ऑटो स्टैंड पर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी उपेन्द्र (24) पुत्र महेन्द्र चतुर्वेदी निवासी लुहारपुरा ने बताया कि वह बुधवार को सुबह 8.30 बजे बिलौआ ऑटो स्टैंड पर खड़ा था। तभी कमल कुशवाह, मनीष कुशवाह और बंटी कुशवाह मेरे पास आए और गाली-गलौच करने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो तीनों एकराय होकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने थाने पहुंचकर तीनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बिलौआ के ऑटो स्टैंड पर तीन लोगों ने मिलकर युवक से की मारपीट