डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र में दो मनचले युवकों ने एक युवती से बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी। 20 वर्षीय फरियादिया ने बताया कि वह 21 फरवरी को शाम 4 बजे पशु अस्पताल के पास होकर घर जा रही थी। पशु अस्पताल के पास खड़े दीपक जाटव व एक अन्य युवक ने मेरा रास्ता रोक लिया और बुरी नीयत से अश्लील हरकत करने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो वह मुझे धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने बुधवार को थाने पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दो मनचले युवकों ने युवती से की छेड़खानी