छतरपुर। होली के त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए इन दिनों प्रशासन गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके सलाह मशविरा करने में लगा है। अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
एसडीएम प्रियांशी भंवर ने पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक लेते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने पानी की व्यवस्था के लिए नगर पालिका और बिजली कंपनी को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने बैठक के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश पहुंचाया है कि लोग रंगों के त्योहार होली को बेहतर ढंग से मनाएं। कहीं भी गंदगी न फैलाएं। त्योहार पर नशे का सेवन न करें और न ही कि सी को बेवजह परेशान करें। बैठक में सीएसपी उमेशचंद्र शुक्ल सहित तीनों थानों के थाना प्रभारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कई थानों में की गई शांति समिति की बैठकें
घुवारा थाने में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम नाथूराम गौंड़, तहसीलदार विजय सेन, जनपद सीईओ अजय सिंह सीएमओ, सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी, उपथाना प्रभारी घुवारा वीरेंद्र परस्ते व गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस दौरान नगर में शुक्रवार को हाट बाजार को मेन रोड से हटाने की बात पर चर्चा हुई। होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व कैमिकल रंगों का प्रयोग न करने, पानी को बचाने की बात कही गई। बमीठा थाने में शांति समिति की बैठक में एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल, थाना प्रभारी जसवंत सिंह व गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसडीओपी ने त्योहार के समय हर संभव पुलिस द्वारा मदद का अश्वासन दिया। बकस्वाहा थाने में शांति समिति की बैठक में टीआई रामनाथ तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। अशांति न फैलाएं और अफवाहों से बचें। हानिकारक रंगों से बचें।