छतरपुर। जिला मुख्यालय में कई ऐसे एटीएम हैं, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। बिना गार्ड वाले एटीएम में कभी भी अनहोनी का खतरा बना है। बिना गार्ड वाले कई एटीएम में जानवरों का डेरा जमा रहता है। गंदगी का अंबार लगा रहता है और नशलची आराम फरमाते हैं। एटीएम में गार्ड न रहने से यहां आकर रुपये निकालने वालों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसे ही एटीएम में ठगों द्वारा लोगों को आसानी से शिकार बनाया जा चुका है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बैंक सुविधाओं के नाम पर उपभोक्ताओं से निश्चित धनराशि वसूलते हैं, लेकिन सुविधाएं देने में कोताही बरती जाती है। उनके हितों को ध्यान में रखकर एटीएम की सुरक्षा जरूरी है। गिने चुने एटीएम में ही गार्ड तैनात हैं। बाकी एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं।
एटीएम में नहीं लगाए गए गार्ड, सुरक्षा खतरे में