डबरा। आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम कछौआ में घर के पास खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर मौका देखकर ले गए। फरियादी अशोक (48) पुत्र सिद्धार्थ किरार निवासी ग्राम कछौआ ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात उसका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 07-एचबी- 5742 घर के पास खड़ा था। बुधवार को सुबह ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया। ट्रैक्टर चोरी होने पर फरियादी ने आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को सुबह थाने पहुंचकर ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
घर के पास खड़े ट्रैक्टर को ले गए चोर