घटिया निर्माण के चलते 6 माह में उखड़ा बांसोड़ी-सांखनी मार्ग

भितरवार। करैरा रोड से बांसोड़ी मछरिया से सांखनी तक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से 7.1 किमी सड़क का निर्माण कराया गया था। जिससे आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को आवागमन सुगम हो सके। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण सड़क निर्माण के 6 माह बाद ही उखड़ने लगी। घटिया निर्माण के चलते वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसका हाल ही ठेकेदार द्वारा पेंचवर्क कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर लगभग 38 जगह पेंचवर्क कराया गया है।


उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों की मांग पर एमपीआरडीसी द्वारा विगत 6 माह में भितरवार से दतिया को जोड़ने के लिए करैरा से सांखनी तक 7.1 सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था। क्योंकि भितरवार के साथ धूमेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आने जाने के लिए दतिया जिले के लोगों के लिए यह बेहद सुगम मार्ग है और धूमेश्वर धाम पर प्रति सोमवार को सैकड़ों की संख्या में दतिया जिले के गांव के लोग मंदिर पर दर्शन के लिए आते हैं। लोगों की आस्था को देखते हुए एमपीआरडीसी द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था। परंतु निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। वर्तमान में इस 7 किमी के मार्ग पर 38 जगहों पर गड्ढों को भरने के लिए पेंचवर्क कर कराया गया है।


 

एक दर्जन गांवों के लोग करते है आवागमन


करैरा रोड से सांखनी तक बनाए गए 7.1 किमी के मार्ग पर लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग आवागमन करते है। इसके साथ ही दतिया के लिए लिंक रोड होने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन ज्यादा रहता है। इस मार्ग पर स्थित बांसोड़ी, मछरिया, झाऊ, सांखनी, बड़ी झाऊ, लोहारी, पवाया, धूमेश्वर तथा दतिया जिले के कुछ गांव के लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं।


घटिया निर्माण के चलते उखड़ा मार्ग


 

बताया जाता है कि एमपीआरडीसी के मागदर्शन में बने करैरा सांखनी मार्ग के निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल नहीं की गई। अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए संबंधित ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सड़क का निर्माण करा दिया। घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण उक्त सड़क मात्र 6 माह में उखड़ने लगी। हालांकि घटिया सामग्री को लेकर आसपास के गांव के लोगों ने शिकायत भी की थी परंतु उस समय किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।


इनका कहना है


सड़क निर्माण के समय जिम्मेदार अधिकारियों ने गुणवत्ता की जांच की होती तो सड़क यह दुर्दशा नहीं होती है।


बलदेव अग्रवाल, भाजपा नेता


इस संबंध में जनपद सीईओ को मौखिक रूप से अवगत कराया गया है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क बेहद घटिया बनाई गई है। इसकी जांच कराई जाए।


ओमप्रकाश जाटव, सचिव ग्राम पंचायत बांसोड़ी


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image