डबरा। होली पर डीजे बजरले और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। अगर होली के दिन शहर में कहीं भी डीजे बजता मिला तो तत्काल जब्त किया जाएगा। साथ ही डीजे वाले के खिलाफ कोलाहल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। शराब पीकिर वाहन चलाने वालों की भी पुलिस जांच पड़ताल करेगी। जांच के दौरान कोई वाहन चालक शराब के नशे में पकड़ा जाता है तो उस पर करीब 10 से 12 हजार रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है। यह निर्णय शहर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। जहां समाज के वरिष्ठजनों ने होली के दिन शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद कराए जाने की बात कही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकानें बंद रहने के बाद भी शराब की बिक्री होती रहती है, जिससे लोग शराब पीकर फिर हंगामा करते नजर आते हैं। इस सुझाव के बाद टीआई यशवंत गोयल ने कहा कि होली के दिन शराब की दुकाने बंद कराई जाएगी। इसके अलावा दुकानों के पास पहुंचकर औचक निरीक्षण भी कराए जाएंगे। सदस्यों ने एक सुझाव नदियों के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कराने का भी दिया। कहा गया कि होली खेलने के बाद लोग नहाने के लिए नदियों के घाटों पर पहुंचते हैं। इसलिए वहां सुरक्षा व्यवस्था होनी जरूरी है। क्योंकि पिछले त्योहारों के दौरान कुछ लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आई थीं। इस सुझाव के बाद नदियों के घाट पर होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था कराने की बात कही गई। इस मौके पर एसडीएम राघवेंद्र पांडेय, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया, टीआई यशवंत गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी रघुनाथ तिवारी, अधिवक्ता अनिल परसोलवाल, भाजपा नेता कौशल शर्मा सहित समाज के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पेड़ नहीं काटें, कंडों की होली जलाएं
शांति समिति की बैठक में टीआई यशवंत गोयल ने कहा कि मीडिया में कंडों की होली जलाए जाने के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसलिए हमें भी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। जहां भी होली जलाएं कंडों की जलाएं। होली के लिए पेड़ नहीं काटें। पेड़ कटने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। बैठक में हाइवे की सर्विस लाइन पर दुकानदारों का सामान हटवाए जाने की बात कही गई। जो सर्विस लाइन आम लोगों के लिए बनाई गई है वह सामान आदि होने के कारण निकल ही नहीं पाते। इस सुझाव के बाद जल्द ही स्थानीय प्रशासन सर्विस लाइन को क्लिीयर कराए जाने की बात कही गई।
सहराई ब्रिज से शहर की कनेक्टविटी बढ़ाने पर जोर
शांति समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने शहर की कनेक्टविटी सहराई से जोड़ने के लिए सुझाव दिया। कहा गया कि अगर बुजुर्ग रोड को सहराई के पास से निकले हाइवे से जोड़ दिया जाएगा, तो लोगों को आसानी रहेगी। सहराई के पास से शहरी क्षेत्र की नजदीकी ज्यादा है। इस सुझाव के बाद एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने सुझाव पर गौर करने की बात कही।