चीनोर। चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरोल के पास एक कार चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए ग्वालियर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम ईंटमा निवासी भाई-बहन गुरुवार को सुबह 10.30 बजे बाइक से ग्वालियर से ईंटमा जा रहे थे। ग्राम अमरोल के पास पहुंचते ही सामने की ओर से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बहन भी घायल हो गई। घायलों को सड़क पर पड़ा देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, परंतु एंबुलेंस के प्वॉइंट पर मौजूद नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए ग्वालियर भिजवाया।