भितरवार। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा भितरवार में खाताधारक के खाते रूपए जमा होने के बाद भी खाताधारक को बैंक प्रबंधन द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान के परेशान खाताधारक पिछले तीन महीनें से लगातार बैंक के चक्कर काट रही है, लेकिन बैंक द्वारा हर बार बहाना बनाकर लौटाया जा रहा है। भुगतान नहीं किए जाने को लेकर खाताधारक महिला ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की और भुगतान दिलाने की मांग की।
ग्राम गड़ाजर निवासी रजनी यादव पत्नी लोकेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उसका जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भितरवार में बचत खाता नंबर 459 है तथा लेजर नंबर 144/2 है। उसके खाते में 33 हजार 766 रुपए जमा हैं। लेकिन बैंक द्वारा उसे रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा। इस संबंध में उसने 10 अक्टूबर 19 को बैंक प्रबंधक को लिखित शिकायत की थी।और पिछले दिनों जब वह बैंक में पैसे निकालने पहुंची तो उसके खाते में जमा पैसे का भुगतान नहीं किया गया। जबकि वह पिछले तीन चार महीनों से निरंतर बैंक आकर पैसे निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन बैंक द्वारा अज्ञात कारणों से उसका भुगतान नहीं किया जा रहा।