किसानों की सुविधा के लिए मंडी में कराए 2.50 करोड़ के विकास कार्य

भितरवार। कृषि उपजमंडी भितरवार में किसानों और व्यापारियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए मंडी प्रबंधन द्वारा 2.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें किसानों के लिए विश्रामगृह तथा व्यापारियों के लिए हाइराइज शेड का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही मंडी में कैंटीन, सुलभ कॉम्प्लेक्स, प्रवेशद्वार तथा कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। डबल स्टोरी भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही सुरक्षा की द्ष्टि से मंडी परिसर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं ताकि आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके।


गौरतलब है कि डबरा मंडी के बाद भितरवार की कृषि उपज मंडी में सबसे ज्यादा किसान उपज बेचने के लिए आते हैं। रोजाना लगभग 300 ट्रॉलियां मंडी परिसर में बिक्री के लिए आने के कारण किसानों को उपज बेचने के लिए इंतजार करना पड़ता है। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए प्रबंधन द्वारा परिसर में एक करोड़ रुपये की लागत से नवीन हाइराइज शेड का निर्माण कराया गया है। इससे किसानों को धूप में खड़े होकर डाक न कराना पड़े और एक साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों की डाक बोली हो सके। मंडी में उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को खाने-पीने के साथ आराम करने की भी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इसके साथ 35 लाख रुपए की लागत से नवीन मंडी कार्यालय बनवाया जा रहा है। इस डबल स्टोरी कार्यालय का एक तल तैयार हो चुका है और दूसरा तल भी शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा।


 

किसानों की सुविधा के लिए बनवाए विश्रामगृह व सुलभ कॉम्प्लेक्स


भितरवार की कृषि उपजमंडी में गल्ला बेचने के आने वाले किसानों के लिए मंडी कमेटी द्वारा 35 लाख रुपये की लागत से किसान विश्रामगृह का निर्माण कराया गया है। इससे उपज बेचने के लिए दूर-दराज से आने वाले किसान आराम कर सके। फिलहाल विश्रामगृह में किसानों के लिए गद्दे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, परंतु शीघ्र ही पलंग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन पर किसान आराम से लेट सके। इसके साथ ही किसानों के खाने-पीने के लिए 10 लाख रुपए की लागत से कैंटीन का निर्माण कराया गया है तथा उनके फ्रेश होने के लिए 15 लाख रुपये की लागत से सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि मंडी प्रांगण में रुकने वाले किसान नहा-धो सकें।


 

42 लाख रुपये से बन रही है डामरीकृत सड़क


मंडी प्रबंधन द्वारा पूरे परिसर में 42 लाख रुपये की लागत से डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मंडी में आने वाले किसानों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े परिसर में सड़क बनाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है और आगामी तीन-चार दिनों में शेष काम भी पूरा करा दिया जाएगा।


इनका कहना है-


शासन स्तर से मंडी बोर्ड द्वारा मंडी को सुसज्जित किया जा रहा है। जिससे किसानों को मंडी परिसर के अंदर किसी की परेशानी न उठाना पड़े।


नवीन पांडे, सचिव, कृषि उपजमंडी भितरवार।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image