छतरपुर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वशासी महाराजा कॉलेज छतरपुर से वर्ष 2019 में ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं का पूर्व छात्र सम्मेलन 7 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे महाराजा कॉलेज छतरपुर के बॉटनी हाल में कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आनंद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. एचएन खरे ने बताया कि इस छात्रोपयोगी आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने प्राध्यापकों की एक समिति बनाई है, जिसने वर्ष 2019 में महाराजा कॉलेज से यूजी एवं पीजी कक्षा पास करने वाले छात्र छात्राओं से संपर्क कर उनकी विविध जानकारी एकत्रित कर उन्हें निर्धारित तिथि 7 मार्च को आयोजन में आमंत्रित किया है। डॉ. खरे के मुताबिक विज्ञान संकाय के छात्र डॉ. बीएल कुम्हार व डॉ. एचएन खरे, वाणिज्य संकाय के छात्र डॉ. डीपी शुक्ला व डॉ. सुमति प्रकाश जैन से तथा कला संकाय के छात्र डॉ. एसके छारी व डॉ. आरपी अहिरवाल से आज भी संपर्क कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आयोजन सम्मलित हो सकते हैं।