डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना हाइवे पर एक अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर जा रहे बाइक चालक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। फरियादी मोहन पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम भानगढ़ ने बताया कि उसका भाई मानसिंह मंगलवार को रात 9 बजे बाइक से घर आ रहा था। मोहना हाइवे मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार को थाने पहुंचकर फरियादी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मोहना के हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत