छतरपुर। राजनगर तहसील के ग्राम घूरा निवासी कि सान भैय्यन पुत्र लोटन पटेल की भूमि अधिग्रहित होने के बाद उसकी फसल को उजाड़ दिया गया। इसके बावजूद उसे आज तक मुआवजा नहीं मिला है। किसान ने बताया कि उसकी 110 आरे भूमि में कुआं, करीब 75 हरे भरे पेड़ लगे थे और खेत में सिंचित अरहर की फसल खड़ी थी उसे सरकार ने सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित कर लिया है। फसल को उजाड़ दिया गया पर मुआवजा आज तक नहीं मिला। किसान का कहना है कि उसने मुआवजा राशि के लिए बैंक खाता नंबर भी दिया था पर खाते में मुआवजे की एक फूटी कौड़ी भी नहीं आई है। किसान ने आरोप लगाया है कि तहसील के बाबू उससे सुविधा शुल्क मांग रहे हैं। वह मुआवजा पाने लिए काफी दिनों से अफसरों की दफ्तर के चक्कर काटकर थक गया है। उसने कलेक्टर से न्याय मांगा है।
मुआवजा दिए बिना उजाड़ दी फसल