छतरपुर। शहर के जवाहर मार्ग स्थित शहनाई गार्डन से पांच लाख रुपयों से भरा एक बैग पार करने वाले आरोपित राजधानी भोपाल से एक कार पर सवार होकर आए थे। लगभग एक सप्ताह की मशक्कत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सुस्त रही, लेकिन फरियादी चुप नहीं बैठे। वे लगातार अपने स्तर पर तफ्तीश करते रहे। इसी का नतीजा है कि उन्होंने खुद ही चोरों की तलाश कर ली। फरियादियों ने दो टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे। अब अफसरों ने पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपितों की तलाश कर रही है।
27 फरवरी को बिजली कंपनी छतरपुर में पदस्थ लिपिक विनोद सैनी के छोटे बेटे उदित की शादी सर्किट हाउस के नजदीक स्थित शहनाई गार्डन में हुई थी। जयमाला होने के बाद रिश्तेदार और व्यवहारी वर और वधु के साथ स्टेज पर फोटो सेशन करा रहे थे जबकि लिपिक विनोद सैनी अपने कंधे पर रुपयों से भरा बैग लेकर रिश्तेदारों का ख्याल रखने में मशगूल थे। रात करीब 12.10 बजे रिश्तेदारों के साथ विनोद भी बैग टांगे हुए अपने बेटे और बहू के संग फोटो खिंचाने के लिए मंच पर खड़े हुए तो उन्होंने कंधे से बैग निकालकर पास ही जमीन पर रख लिया। उन्हें फोटो सेशन के लिए खड़े हुए मात्र 30 सेकंड हुए होंगे तभी मंच से रहस्यमय तरीके से बैग गायब हो गया। घटना की रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज खबर ली। घटना के दो दिन बाद मामला दर्ज हो सका। शादी समारोह से बड़ी रकम का बैग चोरी जाने के मामले में पुलिस ने जब तत्परता नहीं दिखाई तो फरियादी स्वयं ही खोज में जुट गए और लगभग पांच दिन की मशक्कत के बाद आरोपितों का नाम, पता, कार नंबर ट्रेस पर पुलिस को सुपुर्द कर दिए। अब पुलिस आरोपितों की तलाश के लिए रवाना हो चुकी है।
पुलिस ने सारे तथ्य एकत्र कर लिए हैं। पुलिस की टीम सरगर्मी से आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपितों को तलाश लिया जाएगा।
प्रमोद रोहित
एसआई, सिटी कोतवाली छतरपुर
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई चल रही है। विवेचक को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाए।
कुमार सौरभ
पुलिस अधीक्षक, छतरपुर
विदिशा में चोरी के बाद छतरपुर आए चोर