डबरा। अवैध उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशों पर तहसीलदार नवनीत शर्मा ने सिंध नदी के घाटों पर कार्रवाई की। जहां मौके पर छिपी रखी एक पनडुब्बी को जब्त कर तोड़ा गया। इस दौरान बेलगढ़ा की ओर से आ रही रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर जब्त किया गया। निर्देश मिलने के बाद बुधवार सुबह 5 बजे क्षेत्रीय कार्यालय से उडनदस्ता प्रभारी खनिज पीके भूरिया, तहसीलदार नवनीत शर्मा, पिछोर नायब तहसीलदार आनन्द गोश्वामी, खनिज निरीक्षक दीपक सक्सेना बाबुपुर, गजापुर, बेलगाडा, रायपुर घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे। जहां रायपुर घाट से एक पनडुब्बी जब्त की गई। जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को तहसील कार्यालय में रखवा दिया गया है।
रायपुर घाट पर पहुंची टीम एक पनडुब्बी तोड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त
• OMKAR PATEL