छतरपुर। बीते रोज सतना की एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने छतरपुर से दिल्ली की ओर जा रहे एक कंटेनर से स्क्रेप के साथ 7 टन कॉपर का तार पकड़ा है।
एंटी इवेजन ब्यूरो सतना के एसके साकेत ने बताया कि कंटेनर क्रमांक एमपी 16 एच 5786 छतरपुर से दिल्ली जा रहा था। कंटेनर में कबाड़ में खरीदे जाने वाले लोहे, चद्दर के टुकड़े भरे थे। इन्हीं के बीच सात टन कॉपर छिपाकर ले जाया जा रहा था। श्री साकेत ने बताया कि इस वाहन को रोककर जब दस्तावेज देखे और सामान का वजन कराया गया तो स्क्रेप के अलावा अन्य सामग्री भी मिली। इस अतिरिक्त सामग्री के कोई भी दस्तावेज ट्रक चालक के पास नहीं थे। भौतिक सत्यापन करने के बाद पता चला कि इस कंटेनर में कॉपर वायर छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस तार का जब्त किया गया है। पकड़े गए तार की कीमत लाखों रुपये में है। टीम ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ जीएसटी स्टेट की धारा 68 के तहत कार्रवाई की है। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पूर्व में भी इसी तरह की कितनी और सामग्री चोरी छिपे दिल्ली ले जाई गई है।