भितरवार। गुरुवार को दाऊ धर्मशाला में पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भितरवार की मासिक समीक्षा बैठक वरिष्ठ पेंशनर रामभरोसे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस पर पेंशनरों की लंबित मांगों को पूरा करने पर मांग की गई। इसके साथ ही संगठन की मजबूती और पेंशनर्स को आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुरूद्ध पांडे ने की।
श्री पांडे ने कहा कि सरकार की ओर हम भले ही वृद्ध हो गए हैं, परंतु हमारे इरादे बहुत मजबूत है और अपने हक की लड़ाई मरते दम तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स ने खून पसीना एक करके शासन की नीति और उसके क्रियान्वयन का काम सरकारी कर्मचारी रहते हुए किया है। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अछूता न समझें। उनकी मांगों को पूरा करें ताकि वह भी न्याय पा सकें। पेंशनर्स वृद्ध है। शारीरिक रूप से इतने फुर्तीले नहीं है जितने सेवाकाल के दौरान हुआ करते थे, लेकिन हमारे हौसले और इच्छा शक्ति कमजोर नहीं है। इसलिए हम अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए इस माह सेवानिवृत कर्मचारियों को संगठन की सदस्यता दिलाने एवं पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होकर लड़ने की बात कही गई। बैठक में एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत शिक्षक रामसेवक शर्मा एवं भगवानलाल पाराशर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पंडित रामभरोसे शर्मा, रामरतन श्रीवास्तव, धर्मनारायण शर्मा, श्यामलाल जैन, राधाकृष्ण गुर्जर, नारायण प्रसाद शर्मा, रामसेवक शर्मा, बादाम सिंह रजक, लक्ष्मण सिंह रावत, पुरूषोत्तम शर्मा, महाराज सिंह, मंजू सिंह परमार, रामौतार खटीक, मुरलीराम तथा सेवाराम यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।