चीनोर। ग्राम चीनोर के प्रजापति मोहल्ले में बीते दिनों शादी समारोह का बचा खाना-खाने से मोहल्ले के एक दर्जन से अधिक लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। लोगों के अचानक बीमार होने की सूचना पर प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र की टीम ने मोहल्ले में पहुंचकर कैंप लगाया और बीमार लोगों को उपचार किया। मुन्नी देवी और संगीता को इलाज के लिए ग्वालियर स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार है।
जानकारी के अनुसार, चीनोर के प्रजापति मोहल्ले में रहने में लगभग एक दर्जन से अधिक बीते दो दिन से अचानक उल्टी और दस्त की बीमारी से ग्रसित हो गए। बीमार हुए लोगों ने उल्टी और दस्त के इलाज के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चलाया। लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह गुरुवार की सुबह इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें ड्रिप लगाई और दवा देकर घर भेज दिया। एक कई लोगों के उल्टी-दस्त का शिकार होने सूचना पर मेडिकल ऑफीसर डॉ. राकेश राजपूत, एएनएम मंजू कुशवाह, भागीरथ भिलवार, एएनएम कलावती पटेल, एएनएम रमेश श्रीवास्तव प्रजापति मोहल्ले में पहुंचे और कैंप लगाकर मोहल्ले के लगभग 45 लोगों का परीक्षण किया। इसमें बीमार आधा दर्जन को ड्रिप लगाकर और दवा देकर घर भेज दिया। बताया जाता है कि दो दिन से बीमार चल रहे लोगों को जब मेडीकल की दवा से आराम नहीं मिला वह ग्वालियर के निजी अस्पताल में इलाज के पहुंचे। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
शादी का बासी खाना खाने से हुए बीमार
बताया जाता है कि प्रजापति मोहल्ले में रहने वाले सूरज प्रजापति के परिवार में तीन-चार दिन पहले शादी थी। इसमें खाना बचा था। शादी का बासी खाने से सूरज प्रजापति, भरत प्रजापति, संजना पत्नी सूरज प्रजापति, सूरज की माताजी मुन्नी बाई, मयंक, बेबी कुशवाह और संगीता बीमार हो गए। बासा खाना खाने की वजह से इन लोगों उल्टी और दस्त होने लगे। उल्टी-दस्त से परेशान इन लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल से दवा मंगाकर खाई, लेकिन जब आराम नहीं मिला, तो यह लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा ड्रिप लगाकर इलाज किया। बताया जाता है कि सूरज की माताजी मुन्नी बाई और संगीता को इलाज के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनका कहना है-
प्रजापति मोहल्ले में एक साथ कई लोगों को उल्टी-दस्त होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया गया। यह लोग बासी खाना खाने के कारण बीमार हुए है। फिलहाल सभी लोगों की स्थिति ठीक है।
डॉ. राकेश राजपूत, मेडीकल ऑफिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनोर।