छतरपुर। ग्राम पंचायत सलैया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध रामचरन यादव से सचिव ने सुविधा शुल्क लेने के बावजूद उसे न तो शौचालय की राशि मिली, न आज तक उसकी पत्नी को पेंशन दी है। वह काफी समय से पेंशन के लिए भटक रहा है। रामचरन का कहना है कि वह गरीब है। उसके तीन बेटे हैं। उसका आज तक बीपीएल कार्ड नहीं बनाया गया है। पूरा परिवार भरण-पोषण के लिए मात्र डेढ़ एकड़ भूमि पर ही निर्भर है। उसका कहना है कि सचिव ने उसके घर में शौचालय बनवाने और 65 वर्षीय पत्नी को वृद्धा पेंशन दिलाने के लिए 2 हजार रुपये लिए हैं। कर्ज लेकर शौचालय तो बनवा लिया पर न तो शौचालय की राशि मिली न ही पत्नी के नाम से वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हुई है। वृद्ध ने कलेक्टर से शौचालय की राशि व पेंशन दिलाने की मांग की है।
सुविधा शुल्क लेकर भी नहीं दी गई पेंशन
• OMKAR PATEL