4.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, अप्रैल के अंतिम हफ्ते में आ सकता है परिणाम


प्रयागराज / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या सोमवार को चार लाख को भी पार कर गई। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 4,56,358 तक पहुंच गई है। हालांकि, यह संख्या सोमवार की शाम तक जिलों से मिले आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह मार्च को खत्म हो रही हैं। 10 मार्च को होली है। ऐसे में अवकाश के बाद 15 या 16 मार्च से बोर्ड कॉपी का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित हो सकता है।


वस्थापकों पर हुई कार्रवाई
परीक्षा में अनुचित सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए अब तक कुल 395 नकलची पकड़े जा चुके हैं। परीक्षा में अब तक कुल 230 केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, प्रबंधक एवं परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। 



 


एक दिन में पकड़े छह छात्र
सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला, रंजनकला एवं इंटर में कृषि गणित, कृषि रसायन की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल कंप्यूटर एवं इंटर में मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान हाईस्कूल में कुल पांच नकलची पकड़े गए। वहीं, दूसरी पाली में हाईस्कूल कंप्यूटर एवं इंटर में मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई। प्रयागराज जिले में इंटरमीडिएट में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया। 


17 फरवरी को शुरु हुई थीं बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग ले रहे हैं। कुल 56,07,118 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। 


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image