9वीं, 11वीं की परीक्षा भी होगी बोर्ड की तर्ज पर, सामग्री वितरित

अंबिकापुर । सरगुजा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के जारी रहते एक साथ 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएं इसी महीने शुरू होने जा रही हैं। 14 मार्च को 11वीं एवं 19 मार्च को नौवीं की परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। इसके लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी आइपी गुप्ता के निर्देश पर गोपनीय परीक्षा सामग्रियों का वितरण समन्वय केंद्र मल्टीपरपज में किया गया।


जिले के 160 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य व परीक्षा प्रभारियों ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं सहित परीक्षा केंद्र सामग्रियां बारी-बारी से प्राप्त की और अपने स्कूलों में ले जाकर सुरक्षित रख दिए जाएंगे। मल्टीपरपज स्कूल में सुबह से ही भारी भीड़भाड़ रही। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार भी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षाएं ली जा रही हैं। पूरे प्रदेश में नवमीं एवं 11वीं की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एक ही तरह के तैयार किए गए हैं। पहले स्कूलवार प्रश्न पत्र तैयार किए जाते थे किंतु माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के नियम में बदलाव लाकर पूरी परीक्षा को घरेलू परीक्षाओं को भी राज्य स्तरीय बना दिया है। प्रश्न पत्रों के साथ अन्य सामग्रियों को लेकर प्राचार्य व स्कूल के प्रभारी रवाना हुए। दोपहर बाद तक अधिकांश स्कूलों से सामग्री लेकर प्रभारी रवाना हुए। सरगुजा जिले में नवमीं के 12600 से अधिक एवं कक्षा ग्यारहवीं के साढे सात हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह लगभग 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस बार नवमीं एवं 11वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के बाद तक परीक्षाएं जारी रहेंगी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। मल्टीपरपज में बोर्ड परीक्षा की सामग्री वितरण करने आरएमएस के एपीओ भरत अग्रवाल, सच्चिदानंद पांडेय व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image