अशोकनगर । जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत पुलिस ने कई आबकारी एक्ट के मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने शहील पिता सलेरा उर्फ महेन्द्र मोगिया उम्र 21 साल निवासी पलटी जिला झांसी उत्तरप्रदेश को करीला में सबरी मातामंदिर के पास 365 देशी मसाला क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित अवैध रूप से शराब बेच रहा था।
आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज
• OMKAR PATEL