दतिया। परियोजना अधिकारी महिला और बाल विकास अरिंवद उपाध्याय ने इमलिया, मोहनपुर, मबई, मंगलपुर, डांडा, बदनपुर, बुहारा, दिसवार, सुजेड़, दुरसड़ा, दुवाहा के आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र इमलिया की कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित पाई गई। मबई आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली तथा आंगनवाड़ी केन्द्र डांडा में सहायिका अनुपस्थित पाई गई। बदनपुर में भी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। बुहारा में सहायिका गैर हाजिर थीं। दिसवार में कार्यकर्ता अनुपस्थि थीं तथा सुजेड़ में सहायिका अनुपस्थित थीं। दुवाहा में सहायिका अनुपस्थित मिली तथा दुरसड़ा में कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित थीं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि संबंधितों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।