अंबिकापुर । सुभाषनगर सांई मंदिर पास रहने वाले गोविंद चौकीदार को बाइक सवार ठोकर मार दिया। गोविंद छह मार्च को शहर की ओर काम से आया था, शाम लगभग साढ़े छह बजे बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएल 7078 से वापस घर जा रहा था। जैसे ही बनारस रोड में अमर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएम 0423 का चालक गलत दिशा में आकर ठोकर मार दिया, जिसमें उसे चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 279, 337 का मामला दर्ज किया है।
आपस में भिड़ी बाइक, सवार घायल