आर्थिक तंगी के चलते हर दिन खुदकुशी कर रहे 35 किसान, इसके लिए भाजपा की नीतियां जिम्मेदार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


बांदा / किसान मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी तीन मार्च को बांदा जिले में प्रदर्शन करेगी। इसका ऐलान रविवार को जिले में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने किया। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार किसान विरोधी है। पांच माह में बुंदेलखंड के सैकड़ो किसानों ने आत्महत्या की है। खुद को चौकीदार कहकर भाजपा ने अपनी सरकार बना ली और उनसे अब पहरेदारी करवाई जा रही है। सरकार को चाहिए कि वे किसानों को पहरेदारी भत्ता दें।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 3 मार्च को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। अजय कुमार रविवार को किसान जन जन जागरण अभियान को लेकर पैलानी तहसील के जसपुरा कस्बा पहुंचे थे। अजय सिंह ने कहा- कांग्रेस अब किसान, नौजवान व बेरोजगारों की समस्या लेकर सरकार से दो-दो हाथ के लिए तैयार है। सड़क से संसद से पार्टी संघर्ष करेगी। यूपी में अन्ना मवेशियों की समस्या है। चौकीदार नेताओं ने किसानों को पहरेदार बना दिया है। अन्ना मवेशी खेतों में खड़ी कमाई चट कर रहे हैं और किसान दिन-रात पहरेदारी कर रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों को पहरेदारी भत्ता दे। उन्होंने कहा- आर्थिक तंगी की वजह से देश में रोजाना 35 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां कारण है। गन्ना की लागत 300 रूपए प्रति क्विंटल आती है और 310 रुपए में बिक्री करने पर किसानों को क्या बचत होती है? इसपर सरकार को चिंता करनी चाहिए। गन्ना किसानों को पैसा मिलेगा या नहीं यह भी नहीं समझ आ रहा है। कहा, सरकार को गेहूं का समर्थन मूल्य 32 सौ रूपए प्रति क्विंटल करना चाहिए।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image