अंबिकापुर । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर पुलिस ने महुआ शराब जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने जरहागढ़ निवासी देवनारायण उर्फ सोमारू सिंह से चार लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब, केदमा पुलिस ने सायर उदयपुर निवासी सोमारू खलखो से चार लीटर शराब जब्त किया है, इसकी कीमत आठ सौ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के विरूद्घ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।
आठ लीटर महुआ शराब जब्त