अशोकनगर। जिले के नईसराय थाने के अंतर्गत अशोक पिता लटूरा केवट उम्र 40 साल निवासी ग्राम सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संदेही आरोपित गोविंद पिता रामनारायण केवट निवासी बीना जिला सागर उसकी बाइक जिसका नम्बर एमपी67 एमजी 7404 को उसके घर के सामने सीहोर जिला अशोकनगर से चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गए