ईसागढ़ । ग्राम बहेरिया में अहिरवार समाज की ओर से बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 86वीं जयंति मनाई गई। इस कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष नथन सिंह महोबिया एवं अन्य समाजजनों ने उनके चित्र पर पुष्पहार अर्पित किए और अनुसूचित जाति वर्ग में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर चर्चा की। शोषित लोगों को आगे लाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को समाजहित में उपयोगी बताया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत का सम्मान दिलाने में कांशीराम का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से ही उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिल सका। इस मौके पर सभी उपस्थितजनों ने संकल्प लिया और एकता के साथ आगे आने का आव्हान किया। इस मौके पर बालकृष्ण महोबिया, हरिनारायण जाटव, दीमान सिंह जाटव, सुरेश उनिया, दीपेंध गोरिया, बृजेश बर्धारिया, पन्नालाल जाटव, गोपीलाल, यशवंत गोरिया आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।