बाउंड्री के अंदर खड़ी स्कूटी चोरी

अंबिकापुर । मकान की बाउंड्री के अंदर खड़ी स्कूटी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। घटना नवापारा में पार्षद गीता प्रजापति के निवास के सामने की है। दर्रीपारा में डबल टॉवर के पास रहने वाले सनोज कुमार साहू पिता कैलाश प्रसाद साहू ने मणिपुर पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। छह मार्च को वह सास का तबियत खराब होने पर पत्नी के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 15डीएन 0540 में गया था। स्कूटी को मकान की बाउंड्री के अंदर लॉक करके खड़ा करने के बाद सास का हाल जानने के लिए दोनों पति-पत्नी गए। रात लगभग नौ बजे दर्रीपारा आने के लिए बाहर निकले तो स्कूटी नहीं थी। काफी पता-तलाश के बाद भी स्कूटी का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्घ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया है।