अंबिकापुर । हीरो मोटोकोर्प द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शानदार ऑफर लाया गया है। इस योजना के तहत बीएस 4 स्कूटर पर 20 हजार रूपये की छूट मिलेगी। इसका लाभ 8 एवं 9 मार्च महाबचत ऑफर के तहत लोगों को मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किसी भी बीएस 4 हीरो स्कूटर की खरीदी पर 12 हजार पांच सौ रुपये की नकद छूट तथा आठ हजार रुपये तक बचत बीएस 6 मॉडल कीे क़ीमतों में अंतर का है। यह अफर केवल महिला ग्राहकों के लिए आठ से नौ मार्च तक मान्य होगा। हीरो अपनी महिला ग्राहकों को ध्यान देते हुए ये विशेष ऑफ़र लेकर आया है जिससे महिला सशक्तिकरण के सामाजिक दायित्व का निर्वहन हो सके और वे अपना योगदान दे सकें। गौरतलब है कि एक अप्रैल से संपूर्ण भारत में केवल बीएस 6 के वाहन ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बीएस 6 वाहनों की कीमत बीएस 4 वाहनों के तुलना में आठ हजार रुपये अधिक है। इस तरह 20 हजार से भी यादा बचाने का सुनहरा मौका हीरो कार्प की ओर से दिया गया है। इसका फायदा महिला ग्राहक सरगुजा हीरो के डीलरशिप पर उठा सकते हैं।
बीएस 4 स्कूटर खरीदने पर महिला ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ
• OMKAR PATEL