बेवा महिला कर्मचारी को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

अंबिकापुर । मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य के द्वारा दीवाली के समय से वेतन रोक देने का आरोप कार्यालय सहायक सुनीता नामदेव ने लगाया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। कार्यालय सहायक के दो बच्चे हैं, जो कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे हैं। सुनीता ने इसके पहले मारपीट की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी थी। कार्यालय सहायिका ने इस संबंध में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की गई शिकायत में बताया है कि दीवाली के मौके पर जहां एक ओर त्योहार को देखते हुए पहले ही सभी का वेतन भुगतान कर दिया गया था, वहीं उसे वेतन से वंचित रखा गया। जबकि वह पिछले तीस वर्षों से इस कार्यालय में सेवा दे रही है। आरोप है कि 11 फरवरी को जब वह सुधा दान से चार माह से वेतन नहीं देने का कारण जानने का प्रयास की तो अभद्र व्यवहार करते हुए वहां मौजूद सहयोगियों के द्वारा मारपीट किया गया। इसकी जानकारी वह मणिपुर पुलिस चौकी सहित आला अफसरों को दी थी। बेवा महिला कर्मचारी को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से वह कर्ज और उधार में सामान लेकर गुजारा कर रही है। नियमित कर्मचारी होने के बाद भी वेतन मांगने पर उससे नियुक्ति पत्र लेकर आने के लिए कहते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी वह रोजाना अपने कार्यस्थल में उपस्थित होती है। वहीं प्राचार्या सुधा किरण दान का कहना है कि उक्त महिला कर्मचारी के ज्वाइनिंग का कोई पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए उसे नियुक्ति पत्र लाने के लिए कहा गया है।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image