महोबा / रेलवे स्टेशन पर गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर और उनके बेटे से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। अभद्रता करने वाले टिकट खिड़की पर बैठे दो रेलवे कर्मचारी हैं। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला
शहर कोतवाली के कस्बाथाई मोहल्ले में रहने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम बुधवार सुबह महोबा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। दिव्यांग कोटे से टिकट लेने के दौरान ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ में मौजूद बेटे ने जब इस बात का विरोध किया तो टिकट खिड़की के बैठे दोनों कर्मचारियों ने उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि बेटे को टिकट काउंटर के कमरे में ले जाकर उसके साथ अभद्रता कर डाली। पीड़िता ने बताया कि कर्मचारियों ने जबरन मोबाइल छीन कर पहले वीडियो डिलीट किया।
पीड़िता का कहना है कि कर्मचारियों ने जबरन मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में आरोपी रेल कर्मियों के खिलाफ शिकायत कर दी है। दोनों कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी रेलवे कर्मचारी एसपी लाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।