चाट विक्रेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की, पुलिस का दावा- शादी में बुलाकर साजिश रची गई थी


वाराणसी / यहां पिसौर गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले चाट के दुकान पर लड़कों से विवाद हुआ था। काफी दबाव डालकर उन्हें इस शादी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जहां से लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई।  एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि कमलेश मंगलवार रात को गांव में दीपचंद्र के यहां शादी में गए थे। वहां उनको प्रेशर देकर कुछ लोगों ने बुलवाया था। वहां बारात में कुछ विवाद भी इनका कुछ लड़कों से हुआ था। आसपास के ही कुछ लड़कों ने घटना को अंजाम देते हुए गोली मारकर हत्या कर दिया।


कमलेश के पुत्र शेरू यादव ने बताया कि कल शादी में हम भी गए थे। वहां पिता बिल्कुल ठीक थे। उनको मैंने ही कहा कि खाना खाकर घर चले जाइये। कुछ देर बाद जब शादी से हम लौट रहे थे तो बाइक की लाइट की रोशनी से देखा कि कोई सड़क किनारे पड़ा है। मदद को उतरा तो देखा मेरे ही पिताजी गिरे हैं। उनको अस्पताल गया, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय निवासी सुनील ने बताया कि कमलेश को कुछ लोगों ने जबरदस्ती शादी में रोक कर लड़ाई भी की थी। वह लड़के मनबढ़ किस्म के हैं। चाट खाने को लेकर कुछ दिनों पहले झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शराब पीकर संदिग्ध लड़के ने कमलेश से गाली-गलौच भी की थी।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image