चंदेरी। करीला में रंग पंचमी पर होने वाले मेले के आयोजन के बाद ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में गनगौर पर आयोजित होने वाले जागेश्वरी देवी मेला को एसडीएम चंदेरी ने कोरोना वायरस को लेकर मेले का आयोजन स्थिगित कर दिया है। जबकि इस बार यह 73वां मेला आयोजित होना था। जिसमें मुख्य आकर्षण गनगौर की शोभायात्रा भी शामिल थी जो 27 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होना थी। जबकि जागेश्वरी देवी के नाम से आयोजित होने वाला यह मेला 25 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित होना था। इस मेले का आयोजन निरस्त हो जाने के कारण इस मेले में अपनी दुकानें लेकर अभी से कई दुकानदार आ चुके थे। उन्हें मेला आयोजित न होने से निराशा का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन दुकानदारों का कहना है कि उन्हें इस मेले में अपना सामान लाने के दौरान किराया आदि चुकाना पड़ा है। ऐसे में उन पर अकारण मेला निरस्त होने की गाज गिर गयी है। इस मेले के आयोजित न होने की सूचना यदि उन्हें पूर्व में मिल जाती तो वह परेशान न हो।
चंदेरी में गणगौर पर्व पर 25 से लगने वाला मेला स्थागित