अंबिकापुर । वाहन चालक का काम करने वाले दरिमा थाना क्षेत्र के कतकालो निवासी मिथलेश दुबे ने फोन पर गालीगलौज करने का कारण पूछा तो आरोपित ने बीच रास्ते में मुलाकात होने पर बोतल से सिर पर वार कर दिया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मिथलेश ने पुलिस को बताया कि छह मार्च को वह अपने घर कतकालो से गाय के लिए खली चुन्नी लेने किशुन अगरिया के साथ अंबिकापुर आया था। गुदरी बाजार से चुन्नी लेकर घर जाते समय अचानक पानी गिरने से नरेंद्र रजक के घर चिलम चौक के पास रूके तो नरेंद्र रजक के मोबाइल पर गुड्डू केवट बातचीत करते गालीगलौज करने लगा। नरेंद्र ने मोबाइल फोन मिथलेश को पकड़ा दिया। जब वह गुड्डू से गाली देने का कारण जानने का प्रयास किया और उसके घर आने कहा तो गुड्डू, बौरीपारा सुभाष कान्वेंट स्कूल के सामने मिल गया। उससे गाली देने का कारण पूछने पर वह जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे बॉटल से सिर में मारा, जिससे खून निकलने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
गाली देने का कारण पूछने पर बोतल से हमला