गांधीनगर थाना क्षेत्र में गांजे का धंधा करने वालों की गिरफ्त में नई पीढ़ी

अंबिकापुर । सीएम के निर्देश के बाद जहां एक ओर कोतवाली पुलिस अपने थाना क्षेत्र में दबिश देकर शराब विक्रेताओं की खबर लेने में लगी है, वहीं गांधीनगर थाना क्षेत्र में खुलेआम कुछ लोग शराब और गांजा का विक्रय लंबे समय से करने में लगे हैं। इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं जाने से किशोर उम्र के लड़के भी गांजा का कश लेने में पीछे नहीं हैं। थाना क्षेत्र में 80 लीटर शराब बिक्री की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों को उम्मीद थी, कि शराब और गांजा की बेखौफ चलती बिक्री पर रोक लगेगी, लेकिन उम्मीदों के विपरीत अवैध मादक पदार्थों की दुकानदारी चल रही है। इधर कोतवाल के सख्त निर्देश पर पुलिस की छापामार शैली में चल रही कार्रवाई के बीच छोटे कोचिए ही अभी तक सामने आए हैं, जो अंडा दुकान, घरों की परछी में अवैध महुआ शराब की बिक्री करने में लगे हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा है। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में आरोपितों के विरुद्घ धारा 34(1)(क) का मामला दर्ज किया है।


 

बियर की बोतल के साथ मिला राहगीर


बिजली कॉलोनी फुंदुरडिहारी निवासी अरूण कुमार सिंह पिता रामवृक्ष सिंह को पुलिस ने सात नग बियर की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया गश्त के दौरान सूचना मिली कि बौरीपारा तालाब के पास एक राहगीर झोले में शराब की बोतल लेकर जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची और झोले की तलाशी ली तो उसमें सात बियर की बोतल मिली। जब्त किए गए बियर की कीमत 1260 रुपये बताई जा रही है।


 

अंडा दुकान में बिक रही थी शराब


कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र के खालपारा में अंडा दुकान में हाथ भट्ठी महुआ शराब बेच रहे सुखदेव खैरवार से पुलिस ने चार लीटर शराब और शराब बिक्री का दो सौ रुपये जब्त किया है। पुलिस को गश्त के बीच अंडा दुकान के आड़ में शराब बेचने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो उक्त व्यक्ति अपने अंडा दुकान में एक झोले में चार लीटर महुआ शराब व बिक्री के दो सौ रुपये नगद के साथ मिला।


शराब के गढ़ में मिला चार लीटर


हाथ भठ्ठी शराब बिक्री के लिए मशहूर गाड़ाघाट, खैरबार में मनिता मिंज को घर की परछी में अवैध महुआ शराब की बिक्री करते पुलिस ने पकड़ा और चार लीटर शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीकी हेतु पुलिस टीम जब महिला के घर पहुंची, तो प्लास्टिक के डिब्बे में चार लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब व बिक्री की रकम 400 रुपये हाथ लगा।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image