अशोकनगर । जिले के मुंगावली थाने के अंतर्गत ग्राम हुर्रेरी निवासी राजेन्द्र सिंह पिता कुंदन सिंह राजपूत उम्र 60 वर्ष को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रहे घायल ने बताया कि वह अपनी गाय को उपचार कराने के लिए मुंगावली ले गया था। जब वह वापस अपने गांव ला रहा था तभी उसकी गाय ने आपा खो दिया और रस्सी पकड़े हुए राजेन्द्र सिंह को अपने साथ खींचते हुए ले गई जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया