अंबिकापुर । गांधीनगर थाना क्षेत्र के बंगालीपारा सरगवां निवासी शिव कुमार तरफदार पिता स्व.गुरूपद तरफदार 42 वर्ष का पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15डीएफ 5418 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। छह मार्च को दोपहर दो बजे वह मोटरसाइकिल को अपने घर के सामने खड़ा करके खाना खाने गया था। खाना खाकर करीब सवा तीन बजे दोपहर में घर से बाहर निकला तो मोटरसाइकिल नहीं थी। काफी पतासाजी के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्घ अपराध दर्ज किया है।
घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी
• OMKAR PATEL