अंबिकापुर । जनपदपारा निवासी निवासी एक विवाहिता ने बैंक खाते से 23 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरूद्घ अपराध दर्ज कर लिया है। जनपदपारा अंबिकापुर निवासी महिला के पति बनेया में शिक्षक हैं। शिक्षक पति ने छह मार्च को गूगल पे के माध्यम से जियो कंपनी के सीम में 199 रुपये का रिचार्ज कराया था। महिला का खाता पति के सीतापुर शाखा के स्टेट बैंक के खाते से लिंक है। रिचार्ज के बाद बैंक खाते से रुपये कटने का संदेश मोबाइल में नहीं आने पर शिक्षक ने गूगल पे के सर्विस नंबर में कॉल किया। इसी बीच एक अज्ञात नंबर से वेटिंग कॉल आने लगा। कॉल करने वाले ने अपना परिचय गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में दिया और प्ले स्टोर के क्विक ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा गया। साथ ही उनके या परिवार के नाम जितने भी खाते हैं, उनके एटीएम का फोटो गूगल पे पर स्कैन करने के लिए कहा। शिक्षक ने सेंट्रल बैंक और स्टेट बैंक के खाते का एटीएम स्कैन किया और थोड़ी देर में दोनों खाते से 23 हजार रुपये आहरण होने का संदेश आया। यह देख शिक्षक व उनकी पत्नी के होश उड़ गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरूद्घ धारा 420 व आइटी एक्ट की धारा 66 का मामला दर्ज किया है।
गूगल पे पर एटीएम स्कैन करने कहा और निकल गए 23 हजार