दतिया। गोराघाट थाना प्रभारी अजय चानना ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय लोगों से शांति अमन चैन बना रहे। वहीं आगामी आ रहे होली के त्योहार को भाईचारा और सौहार्द से मनाने की सभी से अपील की है। वहीं उन्होंने कोरोना वायरस पर भी लोगों को जागरूक किया है।
गोराघाट में शांति समिति की बैठक आयोजित